Tik-ToK से हटा बैन, अब फिर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Tik-ToK  से हटा बैन, अब फिर से डाउनलोड  के लिए उपलब्ध


टिक टोक से बैन हटा लिया गया है कुछ दिन पहले ही इस ऐप पर मद्रास कोर्ट ने इसके डाउनलोड पर रोक लगा दी थी। अब फिर से मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बैंच ने इस वीडियो शेयर ऐप से बैन हटाने का फैसला लिया। टिक-टोक  की तरफ से ये तर्क आया की ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं हो सकती जो वैधानिक रूप से मान्य हो, लकिन न्यायिक रूप से पूर्ण न हो. इस ऐप को बैन करना समाधान नहीं है. यूजर्स की राइट सुरक्षा करना जरूरी है. 

बैन हटने से कंपनी को बहुत बड़ी राहत मिली है। क्योंकि इस बैन की वजह से कंपनी को हर दिन 5 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा था.Tik Tok भारत में काफी पॉपुलर है और कंपनी के मुताबिक यहां 300 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं.मद्रास हाई कोर्ट के Tik Tok बैन के फैसले के बाद गूगल और ऐपल ने भारत में इस ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा लिया था.

Post a Comment

0 Comments